रामपुर. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ती ही चली जा रही है। भूमाफिया घोषित किए जाने के बाद अब आजम खां को डकैत बना दिया गया है। सपा सांसद के खिलाफ कोतवाली थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आजम खां के साथ पूर्व सीओ आले हसन और अन्य 6 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। थाना कोतवाली में दर्ज की गई एफआईआर में आजम खां समेत 8 लोगों पर समाजवादी पार्टी की सरकार दौरान घोसीपुरा में मकान तोड़ने, लूटपाट करने और मारपीट करने का लगाया आरोप है।
गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खां पर किसानों की जमीन, नदियों की जमीन कब्जा करने का आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ करीब 30 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में उनके हमसफर रिसॉर्ट की दीवार पर बुलडोजर चलाया गया था। यह रिसॉर्ट उनके बेटे अब्दुल्ला के नाम पर है। रिसॉर्ट की जिस दीवार को तोड़ा गया है, उसे लेकर सिंचाई विभाग ने पहले ही सांसद आजम खां को नोटिस जारी कर दिया था। आरोप है कि अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में रिसॉर्ट के लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार वर्ग गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।
रामपुर प्रशासन आजम खां को पहले ही भूमाफिया घोषित कर चुका है। जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में आजम खां को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित किया था। जिला अधिकारी के मुताबित, ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से जमीनों पर कब्जा करने के आदी हैं। जो लोग अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और जिनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज है। उनका ही नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है। सरकार भी इसकी निगरानी करती है।