मनोरंजन डेस्क। टैलेंट किसी को कहां से कहां पहुंचा सकता है इसका जीता-जागता उदाहरण हैं Ranu Mondal। रेलवे स्टेशनों और सड़कों पर घूम-घूम कर गाती रानू बड़ी मुश्किल से अपना पेट पालती थीं, फिर एक दिन रेलवे प्लेटफॉर्म के एक कोने में बैठकर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गातीं रानू का वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि वो रातों-रात स्टार बन गईं।
इसी वीडियो की बदौलत वो आज बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं। आज रानू की आवाज कई गानों में सुनने को मिल चुकी है लेकिन हाल ही में रानू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू की आवाज सुनकर आप बाकी सारे गाने भूल जाएंगे।
ये वीडियो तब का मालूम होता है, जब रानू स्टार नहीं बनी थीं। वायरल हो रहे इस वीडियो में रानू 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’ का गाना ‘एक राधा एक मीरा’ गाती दिखाई दे रही हैं। रानू इस वीडियो में बेहद साधारण नजर आ रही हैं।
उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो तब का है जब रानू गाना गाकर भीख मांगती थीं लेकिन गाने को लेकर उनकी लगन इस वीडियो में भी बिल्कुल वैसी ही है जैसी आज नजर आती है। हर वीडियो की तरह रानू का ये नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। यहां देखें रानू का ये वायरल हो रहा वीडियो-
आज रानू स्टार बन चुकी हैं लेकिन कई इंटरव्यूज में भी अपने पुराने दिनों को याद करती दिखाई दे जाती हैं। रानू मशहूर होने से पहले भी स्टेज शोज कर चुकी हैं लेकिन वो उस वक्त उतनी सफलता हासिल नहीं हो पाई थीं। रानू बताती हैं कि उन्होंने रेडियो पर लता मंगेशकर जैसे दिग्गज कलाकारों को सुनकर गाना सीखा है। उन्होंने कभी सिंगिंग के लिए स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली है।