एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी और सरकार की नीतियों की आलोचना का कोई मौका इन दिनों नहीं छोड़ रहे हैं, उन्होंने आज ट्वीट कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर देश की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।राहुल के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी गिरते जीडीपी पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार की जीडीपी को ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स नाम दिया है, राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम की विभाजनकारी राजनीति के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न मापदंडों में तेजी से गिरावट आई है। राहुल गाँधी ने इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था। राहुल ने गुजरात प्रचार के दौरान जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था।
गौरतलब है कि मुख्य सांख्यिकीय टी सी ए अनंत ने बताया था कि केन्द्रीय सांख्यकीय कार्यालय के अनुमान के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष (2017-18) में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी, जबकि पिछले वित्त वर्ष (2016-17) में यह 7.1 प्रतिशत थी। वहीं दुनिया के कई माने जाने अर्थशास्त्रियों ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले को अपना समर्थन दिया था। उनका माना है कि भारत सरकार के नोटबंदी और जीएसटी का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर थोड़े समय के बाद सार्थक असर नजर आएंगे।