करियर डेस्क। उत्तर प्रदेश का दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में अब संस्कृत से सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करायी जाएगी। संस्कृत विभाग जल्द ही इसके लिए Online आवेदन मांगेगा। प्रदेश के किसी भी क्षेत्र का विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकेगा। संस्कृत विषय से तैयारी करने वालों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। डीडीयू प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जो संस्कृत विषय से तैयारी करने वालों को मुफ्त कोचिंग देगा।
बताया जा रहा है इस कदम के पीछे संस्कृत की घटती लोकप्रियता को देखकर पिछले दिनों संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो। मुरली मनोहर पाठक ने इसे रोजगार से जोड़ने का प्लान बनाया। विभागीय शिक्षकों से बात कर यूपी संस्कृत परिषद को प्रस्ताव भेजा कि विभाग में विश्वविद्यालय की कक्षाओं के बाद वह संस्कृत विषय से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग देंगे।
Online आवेदन लेने के बाद प्रवेश परीक्षा के आधार पर 50 छात्रों को चुनेंगे। इन्हें कोचिंग दी जाएगी। जरूरत पर इनके लिए बाहर से एक्सपर्ट भी बुलाए जाएंगे। यूपी संस्कृत परिषद के मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। परिषद ने नि:शुल्क कोचिंग चलाने की मंजूरी दे दी है। विभागाध्यक्ष प्रो। पाठक समेत सभी 11 शिक्षक पढ़ाई के दौरान सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर चुके हैं। सभी इसके लिए तैयार हैं।
2 घंटे तक चलेगी मुफ्त कोचिंग
कला संकाय की कक्षाएं सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 2 बजे तक समाप्त हो जाती हैं। एक घंटे के ब्रेक के बाद 3 से 5 बजे तक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराएगी। समय-समय पर बाहर से संस्कृत विषय से IAS या PCS बने जानकारों व एक्सर्ट को भी बुलाया जाएगा।