नई दिल्ली ।। 2019-इलेक्शन के रिजल्ट में NDA को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मोदी सरकार एक बार फिर सत्ता में आ गई है। सरकार बनते ही वित्त मंत्रालय पूर्ण बजट की तैयारियों में जुट गया है। लोकसभा इलेक्शन के कारण वित्त वर्ष 2018-19 में सरकार के द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया था।
फिलहाल अब सरकार के द्वारा पूर्ण बजट पेश किया जाएगा और आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने अभी से ही पूर्ण बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, पूर्ण बजट जुलाई तक पेश किया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्ण बजट में नई सरकार का फोकस पूरी तरह से किसानों, नौकरियों और निवेश पर रहेगा क्योंकि हमारे देश में इस वक्त युवाओं के सामने सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी है, इस बार मोदी सरकार ने जिसको पूरा करने का टारगेट रखा है।
इसके अलावा यदि किसानों की बात करें तो वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने अंतरिम बजट में भी किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी। इस स्कीम में सरकार की तरफ से किसानों को सालाना 6 हजार रुपए देने का वादा किया गया था।
इसके अलावा आपको बता दें कि इस बार के बजट में दीर्घकालिक स्कीमों पर फोकस किया जाएगा क्योंकि एक्सपर्ट का मत है कि अल्प अवधि की स्कीमों से अधिक लाभ दीर्घकालिक स्कीमों में मिलता है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि वह किसानों, कृषि क्षेत्र और इंडस्ट्री के कर्मचारियों को टैक्स में राहत देने पर भी विचार करेगा।