लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी आज से अपना ‘सदस्यता अभियान’ शुरू करने जा रही है। जिसका प्रमुख लक्ष्य पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाना है। इस अभियान के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जहां से वह अभियान का शुभारंभ करेंगे। बता दें बीजेपी का यह अभियान एक देशव्यापी अभियान होगा, जिसका उद्देश्य देश के हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, ‘हमारी प्रेरणा, डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। मैं काशी में इस अभियान में शामिल होऊंगा। यह अभियान देश के हर वर्ग के लोगों को बीजेपी परिवार में जोड़ने का काम करेगी, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दश्वामेध घाट के पास स्थित मान महल के वर्चुअल म्यूजियम भी पहुंचेंगे।
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा शुक्रवार को राज्य के दो दिन के दौरे पर यहां पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उनका स्वागत किया। नड्डा ने कहा कि “अभी हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। कल से प्रधानमंत्री सदस्यता की शुरुआत करेंगे। हमारा कम्पीटिशन हमारे अपने से है। अपनी 11 करोड़ की सदस्यता को हम 20 करोड़ तक ले जाएंगे।
नड्डा शनिवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। उल्लेखनीय है कि नड्डा लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे। कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह लखनऊ की उनकी पहली यात्रा है। नड्डा ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक में 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा की।