सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इकनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल हुए। समिट में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अगले कुछ महीनों में चार साल पूरे करने जा रही है, लोग वही हैं, देश वही है, अधिकारी भी वही हैं, बस देश के आर्थिक और सामाजिक कंटेट में बदलाव आ रहा है।
पीएम ने कहा कि चार साल पहले दुनिया हम पर हंसती थी और कहती थी कि भारत खुद भी डूबेगा और हमें भी लेकर डूबेगा, लेकिन आज वही दुनिया भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है। पीएम ने पीएनबी के घोटाले के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और जनता के धन की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हालांकि पीएम ने अपने संबोधन में नीरव मोदी या पंजाब नेशनल बैंक का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन, ऑडिटर्स व नियामकों को अपना काम पूरे समर्पण से करना चाहिए, जनता से धोखाधड़ी न करें। पीएम ने भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत के फाइव ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य की चर्चा होती है, अब दुनिया भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है।
पीएम मोदी ने कहा, आज आप कोई भी मैक्रो पैरामीटर देख लीजिए, महंगाई दर, चालू खाता घाटा, वित्तीय घाटा, जीडीपी ग्रोथ, ब्याज दर, एफडीआई आमद, भारत सभी में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। पीएम ने आगे कहा, कि जिस अर्थव्यवस्था को पाने में आठ साल लगे थे, वह हमारी सरकार ने चार साल में करके दिखा दिया है। विश्व अर्थव्यवस्था में पिछले चार सालों में जो इजाफा हुआ है, वो 21 फीसदी भारत की अर्थव्यस्था में हुए विकास के कारण है।