नेशनल डेस्क ।। पेटीएम देश में कुछ सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म के रूप में उभरा है। ये सर्विस 2010 में लांच की गई थी। ये सबसे ज्यादा प्रचलित तब हुई जब सरकार द्वारा नोटबंदी लागू की गई थी। उस वक्त डिजिटल पेमेंट का यूज काफी बढ़ा था और ये वही वक्त था जब पेटीएम को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया। उसके बाद से भारतीयों का पेमेंट करने का तरीका बदल गया। अब अपना दायरा बढ़ने के लिए पेटीएम कुछ सर्विसों पर कैशबैक ऑफर कर रहा है।
यदि आप पेटीएम से बिजली का भर भरने की सोच रहे हैं तो आप पेटीएम द्वारा दिए जा रहे इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑफर्स ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस ऐप से यूजर्स अपना बिजली, गैस, पानी का बिल भरने के साथ-साथ मेट्रो कार्ड रिचार्ज भी करवा सकते हैं।