मुंबई ।। पाकिस्तान एयर फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी। चाइना समझौते के अंतर्गत इस्लामाबाद को पहला जेएफ-17 लड़ाकू प्लेन का अपग्रेड मॉडल दिया। इसे मरम्मत करके पाकिस्तान को सौंपा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे पाकिस्तान की एयर फोर्स को मजबूती मिलेगी।
चाइना और पाकिस्तान ने एक दशक पहले सिंगल-इंजन लाइट JF-17 जेट का संयुक्त विकास व निर्माण शुरू किया था। ये निर्माण चाइना में हुआ था। बीजिंग ने साल 2007 में JF-17 का पहला बैज दिया और उनमें से कई को बाद में पीएएफ द्वारा कमीशन किया गया था।
एक दशक के इस्तेमाल के बाद, अब चाइना ने पाकिस्तान को JF-17 का उन्नत मॉडल सौंप रहा है। ये ओवरहाल किया हुआ है। रिपोर्ट में सैन्य विश्लेषकों के हवाले से बताया गया है कि नवंबर 2017 में दोनों पक्षों के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद पहला ओवरहाल प्लेन पाकिस्तान को मिल गया है।
चाइना के राज्य एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (एवीआईसी) के अंतर्गत चांग्शा 5712 एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड ने इस जेट को दोबारा से री लांच किया है। इसकी तीसरी या चौथी पीढ़ी के लड़ाकू प्लेन से तुलना की जा सकती है।