Actress से आइटम नंबर कराकर भारत को बदनाम कर रही पाक सेना !

मनोरंजन डेस्क। Pakistani Army इस बार भारत को बदनाम करने के लिए फिल्मों का सहारा लिया है। बताया जा रहा है पाकिस्तान की एक फिल्म में सेना के दबाव में Item number रखा गया है। इस आइटम नंबर में कई बार भारत का जिक्र किया गया है। इन आइटम नंबर को लेकर अब विवाद बढ़ गया है।

विवाद बढ़ने के बाद फिल्म में आइटम नंबर करने वाली अभिनेत्री Neelam Muneer खान ने इंस्टाग्राम में लिखा, जिंदगी में पहली और आखिरी बार कोई आइटम नंबर कर रही हूं, क्योंकि सेना ने इसके लिए कहा था। इस गाने में बॉलीवुड की झलक साफ नजर आती है। गीत के बोलों में भारत का जिक्र भी है।

हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान आर्मी को उसकी इस हरकत के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि आने वाले वक्त में जो सैन्य परेड होंगी, उनमें भी आइटम नंबर नजर आएंगे।

Neelam Muneer पाकिस्तानी की मशहूर अभिनेत्री हैं। पाकिस्तान आर्मी अपने मीडिया विंग ‘इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन’ यानी आईएसपीआर के बैनर तले फिल्म प्रोड्यूस करती है। ‘काफ कंगना’ उसकी हालिया फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.