साउथ अमेरिका ।। अर्जेटीना में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लगभग 55 लोगों को ले जा रही बस अचानक पलट गई जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने ये जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना सोमवार को उत्तरी प्रांत टुकुमैन में ला मेड्रिड सिटी के पास राजमार्ग पर हुई।
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि अभी इस हादसे के कारणों की ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। 30 से अधिक एंबुलेंस में घायलों को विभिन्न हॉस्पिटल में भेजा गया है। Fire department के 4 दल घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे थे।
बताया जा रहा है कि उत्तरी अर्जें’टीना के एक पथरीले रास्ते पर बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और पलट गई। इस घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए हैं। समाचार पत्र “ला गकेटा” ने बताया कि बस रविवार रात पश्चि’मी मेन्डोसा प्रांत से उत्तरी शहर के टर्मिनस डी रियो होंडो के लिए रवाना हुई थी।
जानकारी के अनुसार, इस बस में सवार लोगों में ज्यादा संख्या टूरिस्टों की थी। ये लोग सम्भवतः उत्तरी क्षेत्रों में स्थित गर्म पानी के झरनों को देखने के जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस वर्ष अकेले अर्जेंटीना में रोड एक्सीडेंटों में करीब 3 हजार लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष रोड एक्सीडेंटों में 7,274 लोगों की मौत हुई थी।