फ़िल्म पद्मावत को मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने किया बैन

पाकिस्तान में रिलीज़ होगी फिल्म पद्मावत

राजेश सोनी | Navpravah.com

संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत को मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने देशभर में बैन कर दिया है। मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को देश में बैन करने का कारण बताया कि यह फ़िल्म इस्लाम की संवेदनशीलता को छूती है।

राष्ट्रीय फिल्म सेंसरशिप बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद ज़म्बेरी अब्दुल जाल अजीज ने कहा है कि फ़िल्म के रूप में यह देश में मुसलमानों का अपमान कर सकती है। इस फ़िल्म से हमारे देश में मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती हैं।

अजीज ने सोमवार को कहा कि यह कहानी इस्लाम की संवेदनशीलता को छू लेती है। मलेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है, इसलिए यह एक गंभीर चिंता का विषय है। वहीं भारत में फ़िल्म पदमावत का राजपूत संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। राजपूत संगठनों का कहना है कि यह फ़िल्म हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाती है और हिंदू धर्म को बदनाम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.