न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
शुक्रवार को मुंबई में शिवसैनिकों ने एक रिटायर्ड नेवल ऑफिसर पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कार्टून वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड करने से नाराज शिवसेना के दो शाखा प्रमुखों ने अपने 5-6 समर्थकों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। रिटायर्ड नेवल ऑफिसर की शिकायत पर शाम को ही इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनोट भी सामने आईं और उन्होंने मारपीट का वीडियो शेयर कर इस मामले को ‘शर्मनाक’ बताया। वहीं, शिवसेना के शाखा प्रमुख कमलेश कदम समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ऑफिसर की आंख, पेट, पीठ में गंभीर चोटे
भाजपा विधायक अतुल भातखलकर का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित ठाकुर काॅम्प्लेक्स में रहने वाले रिटायर्ड नेवल ऑफिसर मदन शर्मा पर शिवसैनिकों ने हमला किया और उनकी जान लेने की कोशिश की। शर्मा की आंख पर गंभीर चोट लगी है। साथ ही उनके पेट और पीठ पर भी काफी चोटें आईं हैं। उन्होंने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब तो शिवसैनिक इतने निचले स्तर पर उतर आए हैं कि वे अब मुख्यमंत्री की आलोचना करने पर सेवानिवृत्त जवानों पर भी हमला करने लगे हैं। अगर शिवसेना को लगता है कि इस तरह के गुंडों से डरकर मुंबई और राज्य की जनता चुप बैठ जाएगी, तो यह शिवसेना और मुख्यमंत्री का भ्रम है।