मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। काफी देर तक चली गोलीबारी में दो बदमाश मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मारे गए बदमाशों की पहचान मुजफ्फरनगर के रहने वाले 25 हजार के ईनामी बंटी और शहजाद के रूप में हुई।
बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, कारतूस और असला बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री को चेक कर रही है। यह मुठभेड़ देर रात कंकरखेड़ा थाना इलाके में हुई है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे पर चेकिंग कर रही कंकरखेड़ा पुलिस के सिपाही को गोली मार कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। वायलेस सेट पर सूचना फ्लैश होने के बाद पूरे जिले की घेराबंदी की गई।
पुलिस ने बदमाशों को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा रोड पर जंगेठी के जंगल में घेर लिया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की और दो बदमाशों को मार गिराया।
मेरठ SSP अजय साहनी ने बताया कि मुठभेड़ में एक अन्य सिपाही के हाथ में भी गोली लगी है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों बंटी और शहजाद पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। अभी इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री को चेक की जा रही है।