लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) परिसर में वाल्मीकि मंदिर तोड़े जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने मामले में दो ट्वीट कर घटना की जांच कराने की मांग की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में लिखा है, दिल्ली में प्राचीन संत रविदास मन्दिर को ध्वस्त कर दिया गया। फिर कर्नाटक में सत्ताधारी BJP के ही दलित सांसद को मन्दिर में जाने से रोका गया और अब लखनऊ किंग जार्ज मेडिकल कालेज परिसर में बाल्मीकी मन्दिर को जबर्दस्ती कल गिरा दिया गया। ये सब शर्मनाक व अति-निन्दनीय। केन्द्र व राज्य सरकारों को चाहिए कि इन सब मामलों को पूरी गंभीरता से लेते हुए इस सम्बंध में त्वरित सख्त कार्रवाई करे, यह बसपा की मांग है।
बता दें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की पुरानी डेंटल बिल्डिंग के पीछे स्थित भगवान वाल्मीकि के प्राचीन मंदिर में मंगलवार रात तोड़फोड़ से बवाल हो गया। बुधवार सुबह इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर चौक पुलिस के साथ ही एसीएम और KGMU के अधिकारी भी पहुंच गए। काफी समझाने के बाद जब KGMU प्रॉक्टर ने खुद मंदिर दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। KGMU की ओर से अज्ञात के खिलाफ चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
मंदिर का निर्माण कार्य शुरू
KGMU के चीफ प्राक्टर ने मंदिर गिराए जाने की किसी पूर्व सूचना से इन्कार करते हुए चौक पुलिस को मामले की जांच करने व प्रकरण में संलिप्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि करीब हफ्ते भर पहले पुरानी डेंटल बिल्डिंग के पीछे की जमीन को समतल कराया गया था। वहां पार्किंग स्टैंड बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच मंगलवार रात किसी ने वहां बने वाल्मीकि मंदिर की एक दीवार तोड़ दी, जिससे मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह जब लोग पूजा करने पहुंचे तो ये खबर समाज के लोगों में फैल गई। कुछ ही देर में वहां वाल्मीकि समाज के सौ से अधिक लोग एकत्र हो गए और KGMU प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वह लोग KGMU प्रशासन पर ही मंदिर तुड़वाने का आरोप लगा रहे थे। हंगामे की सूचना पर चौक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।