उन्नाव. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फिर बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। आज उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम से बिहार जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस पलट गई। जिससे 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक घायल हैं। इनमें सात की हालत गंभीर है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पेपर गंजमुरादाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वॉल्वो बस तरबूज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद पलट गई, हादसे में जहां तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। बस में सवार 80 यात्री में से 40 यात्री घायल हो गए, जिन्हें बांगरमऊ सीएससी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर 23 को जिला अस्पताल रेफर किया है। इनमें सात को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में घायलों के इलाज का इंतजाम देखने जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय के साथ एसपी भी पहुंचे।
SO अरविन्द सिंह ने बताया कि वॉल्वो बस नंबर यूपी 83 बीटी 4106 गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी। इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे एक पुरुष समेत चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 24 यात्री घायल हैं।