मुंबई ।। भारत के कश्मीर राज्य के किश्तवाड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक छोटी बस गहरी खाई में गिर गई और हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में अभी तक 35 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी हैं। वहीं, पीड़ितों की संख्या 17 बताई जा रही है। चोटिल लोगों में से 3 को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए एक और हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ रवाना हो चुका है।
इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। होम मिनिस्टर अमित शाह ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। अमित शाह ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। जानकारी के अनुसार, अभी लाशों को मौके से निकाला नहीं जा सका है। घायलों को जम्मू एयरलिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें कि मिनीबस में क्षमता से कहीं अधिक यात्री सवार थे। ये नैनोबस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की ओर आ रही थी। पुलिस और सेना के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत व बचाव कार्य चल रहा है और घायलों को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।