New Delhi। नागरिकता कानून और NRC पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी बवाल के बीच बिहार की राजनीति में एक नई हलचल मच गई है। बिहार की राजनीति में मची हलचल के पीछे JDU उपाध्यक्ष Prashant Kishore द्वारा लगातार किए गए ट्वीट हैं। जिसके बाद से ही बिहार की राजनीति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।
नागरिकता कानून और NRC के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह को लेकर JDU उपाध्यक्ष Prashant Kishore ने Rahul Gandhi को शुक्रिया कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप कांग्रेस पार्टी को इसके लिए सहमत करेंगे कि कांग्रेस शासित राज्य NRC लागू नहीं करने का ऐलान करेंगे। Prashant Kishore का यह ट्वीट इसलिए भी अजूबा है क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी के साथ है और कांग्रेस वहां पर विरोधी पार्टी है। हालांकि, नीतीश की पार्टी JDU ने भी यह ऐलान कर दिया है कि वह बिहार में NRC लागू नहीं करेगी।
मंगलवार की सुबह Prashant Kishore ने ट्वीट कर Rahul Gandhi को शुक्रिया कहा और लिखा- CAA और NRC के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के लिए आपका शुक्रिया Rahul Gandhi जी। मगर आप जानते हैं कि जन आंदोलन के आलावा हमें ऐसे राज्यों की जरूरत है, जो कि NRC को रोकने के लिए उसे ‘ना’ कह सके। हमें उम्मीद है कि आप कांग्रेस पार्टी को सहमत करेंगे कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वे आधाकारिक तौर पर NRC लागू नहीं करने का ऐलान करेंगे।