मुंबई ।। जम्मू-कश्मीर के 2 दिन के दौरे से वापस लौटे होम मिनिस्टर अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में प्रदेश के हालात को लेकर जानकारी दी है। इसी कड़ी में उन्होंने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में फैला आतंकवाद पाकिस्तान के कारण है। आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जहां भी आतंकवाद की जड़ मौजूद है, हम वहां घुसकर मारेंगे।
अमित शाह ने कहा है कि पूरी दुनिया ने माना है कि आतंकवाद के विरूद्ध हिंदुस्तान की नीति बदली है। हम आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 माह के लिए और बढ़ाने की सिफारिश की थी।
होम मिनिस्टर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा संपन्न इलेक्शन होंगे। उनमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर के रोग को समझकर उसकी दवा करनी ही पड़ेगी।