UP समेत कई शहरों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, गौशाला में फागिंग सहित हेल्पलाइन नंबर जारी

हेल्थ डेस्क।। भारत में कोरोना का मामला सामने आने के बाद से ही पूरे देश में अलर्ट कर दिया गया है, स्वास्थ महकमे को इस मामले पर करीब से नज़र रखने का आदेश मिल चूका है. आपको बता दें कि अभी तक 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें केरल के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं. इस बीच लखनऊ में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

गौरतलब है कि बिना लाइसेंस की मांस की दुकानों को बंद करने के साथ ही एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. वहीं लखनऊ के डीएम की ओर से जारी किए गए आदेश में कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही बिना लाइसेंस मांस की दुकानों और खुले में मांस बेचने वालों पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बता दें कि इसके साथ ही गौशालाओं में फागिंग का आदेश दिया गया है. एयरपोर्ट समेत अस्पतालों में स्कैनिंग और मॉनीटर शुरू कर दिया गया है.अपने आदेश में डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों और सैलानियों की स्कैनिंग और मॉनिटर की जा रही है. वहीं इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ये 0522-2622080 और मोबाइल नंबर 7839700132 है. इस पर तत्काल मदद मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.