गोरखपुर AIIMS: उखाड़कर फेंका गया पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नाम का शिलापट, सपाइयों में आक्रोश

गोरखपुर. गोरखपुर में AIIMS के लिए जमीन देने के बाद तत्कालीन सपा सरकार की तरफ से लगाए गए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम के शिलापट को AIIMS परिसर में उखाड़कर फेंक दिया गया है। इसकी जानकारी होते ही सपाइयों में आक्रोश फैल गया। निवर्तमान अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने इसे पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान बताते हुए कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई और शिलापट को स्थापित करने की मांग की है।

2016 में लगा था शिलापट्ट

पूर्ववर्ती सपा सरकार का दावा था कि AIIMS के लिए जमीन सपा सरकार में ही दी गई थी। इस क्रम में 30 दिसंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के नाम का शिलापट लगाया गया था। इस शिलापट पर AIIMS गोरखपुर को मूर्त रूप देने एवं प्रदेश की जनता को उ’च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जमीन के स्थानांतरण की सूचना लिखी थी।

प्रशासन ने पल्‍ला झाड़ा

सपा के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू ने बताया कि वर्तमान में AIIMS में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान वहां सपा मुखिया के नाम वाले शिलापट को साजिश के तहत उखाड़कर फेंकने की बात पता चली। इस बारे में पूछे जाने पर AIIMS के डिप्टी डायरेक्टर एनआर विश्नोई ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। AIIMS प्रशासन का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.