नई दिल्ली. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि वह एक सितंबर को सत्तारूढ़ BJP में शामिल होंगे। कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को भाजपा के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया और उन्होंने Maharashtra Swabhiman Paksha पार्टी बनाई जो NDA का हिस्सा है।
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि मैं सोलापुर में एक सितंबर को भाजपा में शामिल होऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Amit Shah एक रैली संबोधित करेंगे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, राकांपा विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। ऐसे में नारायण राणे की बीजेपी से नजदीकियों से उसकी सहयोगी शिवसेना असहज है। फडणवीस सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने हाल ही में इसे लेकर राणे पर तंज भी कसा था।
नारायण राणे के बीजेपी में जाने की कयासों पर दीपक केसरकर ने कहा था कि सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के जिस तरह आपसी संबंध है और जिस तरह वो सत्ता (महाराष्ट्र की सत्ता) में आए थे, उसमें यदि नारायण राणे बीजेपी में शामिल होते हैं तो ये ‘दूध में नमक डालने’ जैसा होगा।
उन्होंने कहा था कि हम जानते हैं कि सीएम ऐसा कोई फैसला नहीं लेंगे। केसरकर ने अपने बयान में कहा था कि मुख्यमंत्री ने अब तक जो भी फैसले लिए हैं वो सही लिए हैं और ऐसे में हमें उम्मीद है कि वो आगे भी इसको बनाये रखेंगे।