मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड एक्टर Ajay Devgan की फिल्में लोगों को बेहद पसंद आती है और आए दिन इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रहती हैं। सोमवार को अजय ने अपनी एक और नई फिल्म की घोषणा कर दी। अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी नई फिल्म ‘मैदान’ का पोस्टर शेयर किया।
एक साल पहले यह घोषणा की गई थी कि Ajay Devgan भारत के पूर्व फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को ‘बधाई हो’ के निर्देशक अमित शर्मा और बोनी कपूर द्वारा निर्मित किया जाएगा। सैयद की बात करें तो वह वर्ष 1950-1963 तक कोच थे।
बता दें, बॉलीवुड एक्टर Ajay Devgan सोशल मीडिया पर सिर्फ अपने काम की वजह से एक्टिव रहते हैं। इन दिनों अजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भुज: द प्राइड इंडिया’ की शूटिंग शुरू कर दी है। ‘भुज: द प्राइड इंडिया’ मांडवी में शूट हो रही है और हाल ही में इसके एक गाने की शूट को कंप्लीट किया गया है।
गाने की शूटिंग के बाद अजय ने वहीं के श्री नागनाथ महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा की और इस पूजा की फोटो सामने आते ही अजय को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था।