मुंबई ।। हरियाणा राज्य के फरीदबाद जिले में गांव डबुआ में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे स्कूल संचालक के 2 बच्चों और बीवी की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, खास कर उन परिजनों में, जिनके बच्चे इस स्कूल में पढ़ते थे। आग की ये घटना सुबह सात बजे की है और अब आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ये हादसा 3 लोगों की जिंदगी खा गया।
खबर के अनुसार, शनिवार सुबह सात बजे डबुआ के एएनडी कॉन्वेंट स्कूल की इमारत में अचानक आग लग गई और स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर रह रहे स्कूल संचालक के परिवार के दो बच्चे और एक महिला आग की चपेट में आ गए।
इस बीच स्कूल से काला धुआं उठता देख चारों तरफ चीख पुकार मच गई और आनन फानन में कुछ स्थानीय लोगों ने अग्निशामक दल को इसकी सूचना दी। इस पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव का अभियान शुरू किया।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां पर धुएं से दम घुटने के कारण महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों के नाम नीता (27), लकी (5) और यशिका (7) है। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं ऐसे में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल में नहीं थे। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।