मुंबई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi के बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है। जहां शिवसेना ने कांग्रेस को वीर सावरकर की किताब पढ़ने की सलाह दी है। वहीं बीजेपी लगातार शिवसेना के रवैये पर सवाल खड़े कर रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis सहित बीजेपी विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘मैं सावरकर हूं’ की टोपी लगाकर हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस की देश बचाओ रैली में Rahul Gandhi ने रेप इन इंडिया के बयान पर माफी मांगने की बात को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं गांधी है, सच्चाई के लिए मरते दम तक माफी नहीं मांगूंगा वाले बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बयान ने महराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को Rahul Gandhi के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्हें सावरकर पर थोड़ा पढ़ने की नसीहत दे डाली तो वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे नाटकबाजी करार दिया है। इसी बीच, सावरकर के पोते रंजीत सावरकर भी इस लड़ाई में कूद पड़े और उन्होंने राहुल पर आपराधिक कार्रवाई करने की सरकार से मांग की।