न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
नए डीजीपी एसके सिंघल ने पदभार संभालते ही अपना इरादा साफ कर दिया है. डीजीपी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि, पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि जिम्मेवारी का निर्धारण अब सिर्फ नीचे के अफसरों पर नहीं बल्कि गजटेड रैंक के अफसरों पर भी होगा.
गंभीर अपराधों की मॉनिटरिंग करेगा पुलिस मुख्यालय
इस दायरे में डीएसपी और एसपी भी शामिल होंगे. डीजीपी ने बुधवार को मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति भी तय कर दी. डीजीपी कहा कि अब प्रतिदिन होने वाले गिरफ्तारियां की भी मानिटरिंग होगी और हत्या, डकैती, बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों की हर 48 घंटे पर रिपोर्ट लेगा मुख्यालय. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि थाना स्तर पर चुनाव को लेकर हर हाल में लॉ एंड आर्डर बहाल रहना चाहिए. डीजीपी ने कहा कि सभी एसपी लंबित पड़े वारंटो का तत्काल निष्पादन कराएं.