मुंबई. राज्य में विधानसभा चुनाव बेहद करीब है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिर एक बार मराठी-गैर मराठी की राजनीति शुरू कर दी है। पार्टी की और से ठाणे जिले में गैर मराठियों के खिलाफ कुछ होर्डिंग लगाई गई है, जिनपर लिखा गया है कि बिल्डर या मकानमालिक सिर्फ मराठी लोगों को ही घर दें। बता दें कि, अगले दो दिन में पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे यह घोषणा कर सकते हैं कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी या नहीं।
इस होर्डिंग में लिखा गया है,’आपला ठाणे-मराठी ठाणे’ यानि हमारा ठाणे, मराठी ठाणे का नारा लिखा गया है। होर्डिंग के नीचे मनसे नेता अभिजीत पानसे और पार्टी के ठाणे और पालघर जिला प्रमुख अविनाश जाधव का नाम है।
मनसे से जुड़े ठाणे के एक नेता का कहना है कि पार्टी को शिकायतें मिल रही हैं कि मराठी भाषी लोगों को शहर में किराए पर मकान लेने या खरीदने में दिक्कतें हो रही हैं इसलिए यह अपील की गयी है।
अगले दो दिन में होगा तय, मनसे चुनाव लड़ेगी या नहीं
आगामी विधानसभा चुनाव में मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) अपने उम्मीदवार उतारेगी या नहीं इसे लेकर न सिर्फ राजनीतिक पार्टियां संदेह में हैं अपितु खुद मनसे के कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं। इस मुद्दे पर कुछ दिनों पहले पार्टी के सीनियर नेताओं की एक बैठक भी हुई लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकल सका जिसके बाद वातावरण और भी कन्फ्यूज भरा हो गया है। अब राज्य के कई क्षेत्रों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस मामले में राज ठाकरे को अपनी भूमिका स्पष्ट करने की अपील कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दो दिनों में राज ठाकरे इस बारे में अपनी पार्टी की भूमिका स्पष्ट कर सकते हैं।