लखनऊ. राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर हमलावर है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की वजह से देश में साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही हैं।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी की दोग़ली नीति की वजह से ही देश में साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के बजाय इसके विरुद्ध आवाज उठाने वाली ताकतों को ही ज्यादातर कमजोर करने में लगी है। जनता सावधान रहे।
बता दें कि इससे पहले मायावती ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमंद और धोखेबाज़ पार्टी होने का प्रमाण दिया है।
मंगलवार को मायावती ने ट्वीट किया था, ‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमंद और धोखेबाज़ पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेंट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है, जब बीएसपी वहां (राजस्थान) कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।