मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख Uddhav Thackeray को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। टिप्पणी से गुस्साए शिवसैनिकों ने उस शख्स को पकड़कर पहले पीटा फिर सिर मुंडवा दिया।
बताया जा रहा है मुंबई के वडाला का रहने वाले हीरामाई तिवारी ने 19 दिसंबर को Uddhav Thackeray की ओर से डाली गई एक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। जिसके बाद शिवसैनिकों के अंदर ये गुस्सा भड़का। गौरतलब है कि Uddhav Thackeray ने जामिया मिलिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी।
हीरामाई तिवारी ने बताया कि 19 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray की जामिया में हुई घटना पर किए गए पोस्ट को मैंने गलत ठहराया था। इसके बाद 25 से 30 लोगों ने मुझ पर हमला किया और मारपीट कर बाल काट दिए।
तिवारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने भी गया था। पहले पुलिसकर्मियों ने उसकी रिपोर्ट लिखी लेकिन कुछ ही देर बाद एक नई रिपोर्ट टाइप की और उसको समझौते के लिए बोला गया। तिवारी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुए प्रदर्शनों और पुलिस कार्रवाई के बाद Uddhav Thackeray ने कहा था कि जामिया में जो हुआ वह जलियांवाला बाघ जैसा था। छात्र युवा बम जैसे हैं। इसलिए मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि जो छात्रों के साथ किया जा रहा है वह नहीं हो।