लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ आज 49 बेसिक शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची भी मंगलवार रात जारी कर दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार वितरण समारोह से महज चंद घंटे पहले इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची को मंगलवार रात अंतिम रूप देने में कामयाब रहा। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 49 शिक्षक चयनित हुए हैं।
इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार शाम चार बजे आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित करेंगे।
इस मौके पर वह बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विकसित कराये गए प्रेरणा मोबाइल ऐप को भी लांच करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ब्लॉक रिसोर्स सेंटर और डायट में शिक्षकों से संवाद भी करेंगे।