CM योगी का बड़ा फैसला: 901 पदों पर होगी पुलिस भर्ती, बनेंगे 21 नए थाने

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाये जाने के उद्देश्य से नये पुलिस थानों और पुलिस चौकियों को जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देशों के आधार पर यूपी में 21 नये थानों और 12 नवीन पुलिस चौकियों की मंजूरी दी गई है। आदेश के अनुसार, यूपी के 16 जनपदों में यह थाने और चौकियां बनाई जाएंगी। इसी के साथ यूपी में पुलिस कर्मियों के 901 नये पदों पर भर्ती को भी मंजूरी दे दी गई है।

नये थानों की लिस्ट

गाजियाबाद: कौशाम्बी और टीलामोड़
गौतमबुद्धनगर: थाना फेस-1 और थाना सेक्टर-142
खीरी: थाना पढुआ और मॉडर्न महिला थाना
बलरामपुर: थाना गैडास बुजुर्ग और मॉडर्न थाना उतरौला
जनपद कौशाम्बी: थाना कड़ाधाम
श्रावस्ती: मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती
वाराणसी: थाना सिन्धौरा
बुलंदशहर: थाना चोला
अलीगढ़: थाना महुआखेड़ा और थाना रोरावर
फिरोजाबाद: मॉर्डन थाना रजावली
प्रतापगढ़: लीलापुर मॉर्डन पुलिस थाना
कानपुर देहात: थाना झींझक
कानपुर नगर: थाना साढ़
चित्रकूट: थाना भरतकूप
संतकबीरनगर: बेलहरकला
अमरोहा: थाना रहरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.