मुंबई. CM का पद संभालते ही उद्धव ठाकरे एक्शन में हैं। आरे मेट्रो कारशेड और नानर प्रोजेक्ट के आंदोलनकारियों पर दर्ज केस वापस करने के ऐलान के बाद अब बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम की समीक्षा शुरू हो गई है। मंगलवार दोपहर CM ने कई प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है।
सूत्रों के मुताबिक, CM उद्धव, देवेंद्र फडणवीस सरकार में 6 महीने के दौरान शुरू हुए प्रोजेक्ट्स और फैसलों का रिव्यू कर रहे हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि 6 महीने के दौरान लिए गए सभी फैसलों के क्रियान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
बैठक में CM ठाकरे प्रोजेक्ट स्टेटस और बाकी की जानकारी ली। जिन प्रोजेक्ट्स का रिव्यू होना है, उनमें आरे मेट्रो कार शेड, कोस्टल रोड, वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक और बुलेट ट्रेन परियोजना शामिल है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इन प्रोजेक्ट के पूरे हुए कामों की पेमेंट भी अगले आदेश तक रोक दी गई है। इससे पहले CM उद्धव ने मुंबई मेट्रो के लिए आरे कार शेड का काम रोक दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने आज अधिकारियों को आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट का काम रोकने का आदेश दिया है। फिलहाल मेट्रो के काम पर कोई रोक नहीं है, लेकिन सरकार के अगले आदेश तक आरे में एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा।’
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का भी होगा रिव्यु
CM ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के रिव्यू का भी आदेश दिया था। उन्होंने कहा, ‘बुलेट ट्रेन परियोजना को किसानों और आदिवासियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा, जिनकी भूमि को अधिग्रहण किया जाना है. यह सरकार आम आदमी की है। हम बुलेट ट्रेन (परियोजना) की समीक्षा करेंगे। क्या मैंने आरे कार शेड की तरह बुलेट ट्रेन परियोजना को रोका है? नहीं।