New Delhi। बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजेंद्र गुड्डा ने सुप्रीमो मायावती पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद राजनीति खेमे में हड़कंप मच गया है। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान BSP विधायक राजेंद्र गुड्डा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगा डाला।
राष्ट्रमंडल परिषद के द्वारा आयोजित एक सेमिनार के दौरान राजस्थान के उदयपुरवाटी के बसपा विधायक राजेंद्र गुड्डा ने बसपा प्रमुख मायावती पर यह आरोप मढ़ा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई उन्हें ज्यादा पैसे दे देता है तो उसे वो टिकट दे देती हैं। इस पर विधानसभा के अंदर मौजूद उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा इस पर तो जवाब मायावती ही दे सकती हैं।
सेमिनार का दूसरा सत्र चल रहा था इसी दौरान सत्र के आखिरी में विधायकों की ओर से सवाल लिए जाने थे। इस दौरान BSP विधाय़क गुड्डा ने मंच पर मौजूद वक्ताओं से सवाल पूछा। इस दौरान उन्होंने कहा कि BSP पार्टी पैसे लेकर टिकट देती हैं। कोई उम्मीदवार अगर ज्यादा पैसे दे देता है तो उसे टिकट दे दिया जाता है। लोकतंत्र में इसको रोकने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
इससे पहले भी उन्होंने सेमिनार के पहले सत्र के दौरान पूर्व पीएम वीपी सिंह और कांशी राम का जिक्र नहीं होने पर भी सवाल उठाए थे।