हेल्थ डेस्क। सर्दियों के मौसम में लोग केवल सिर की ही नहीं बल्कि शरीर की मालिश करवाना भी पसंद करते हैं। माना जाता है कि कई बीमारियों में मालिश करना काफी फायदेमंद साबित होता है। इसे करने से शरीर में ऊर्जा भी पैदा होती है।
मालिश करने से थकान जाती रहती है। इससे काफी ऊर्जा महसूस होती है। आप सप्ताह में एक से दो बार मालिश करा सकते हैं। आप शिरोधारा भी ले सकते हैं। शिरोधारा में सिर और माथे पर औषधीय गुणों से युक्त तेल की धारा माथे और सिर पर डाली जाती है। इससे काफी सुकून महसूस होता है और त्वचा भी काफी ग्लो करती है।
शिरोधारा से केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (सेंट्रल नर्वस सिस्टम) भी अच्छी तरह काम करता है। यह हजारों सालों से अपनाई जा रही एक प्राचीन पद्धति है जोकि काफी फायदेमंद है। आंखों के रोग, सायनासाइटिस और याददाश्त सुधारने में ये काफी कारगर है।
तेल मालिश के हैं अनकों फायदे
सर्दियों में धूप निकलने के बाद मालिश करना काफी फायदेमंद होता है। इस मौसम में मालिश के लिए शुद्ध सरसों के तेल या तिल के तेल का इस्तेमाल करें। इसमें ऐसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद हैं। आयुर्वेद में तेल मालिश को वात, पित्त और कफ से मुक्ति दिलाने वाला बताया गया है।
शरीर की मालिश करने से खून का बहाव तेज होता है जोकि काफी फायदेमंद है। इससे स्किन को पोर्स खुलते हैं। तेल से चेहरे की मालिश करने से त्वचा में चमक आती है। लेकिन अगर आपको मालिश के ये फायदे चाहिए तो आपको सही तरीके से मालिश करने की तकनीक पता होनी जरूरी है।