नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू के मुखिया Nitish Kumar ने NRC पर एक बड़ा बयान दिया है। पटना में शुक्रवार को Nitish Kumar एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए NRC पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है। Nitish Kumar ने कहा है कि बिहार में NRC नहीं लागू किया जाएगा।
आपको बता दें कि गुरुवार को भी Nitish Kumar ने कहा था कि हमारे रहते अल्पसंख्यक हितों से छेड़छाड़ नहीं होगी। हम इसकी गारंटी देते हैं। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। अल्पसंख्यकों को भरोसा देने के साथ मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए आरजेडी (RJD) पर जोरदार हमला किया और कहा कि जब बड़ी कुर्सी पर बैठे थे, तो अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया, ये बताएंगे।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बिहार में हो रहे विरोध पर मुख्यमंत्री Nitish Kumar की नजर है। इसकी चर्चा उन्होंने गुरुवार को गया के जागरूकता सम्मेलन में की और कहा कि लोग किस-किस मुद्दे पर लड़ाने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। मुद्दा खोजते रहते हैं, लेकिन हम लोग काम के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर तबके का विकास कैसे हो, इस पर योजना बना कर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी फितरत बिना जाने समझे सिर्फ विरोध करने और लड़वाने की है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब तक हम है, तब तक अल्पसंख्यकों के हितों से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हम इसकी गारंटी देते हैं। आप लोग चैन से रहिए। किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अब Nitish Kumar ने साफ कर दिया है कि बिहार में NRC लागू नहीं किया जाएगा और ऐसे में बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया रहेगी इस पर हर किसी की निगाहें रहेगी।