प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। अब्दुल्ला आजम खां अपना बयान दर्ज करवाने के लिए आज इलाहाबद हाईकोर्ट में हाजिर होंगे।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को इस मामले में सुनवाई हुई थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें 26 अगस्त को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने को कहा। इससे पहले इस मामले में आजम खां की पत्नी ताजीन फातिमा, लखनऊ के क्वीन मैरी हॉस्पिटल में कां करने वाली डॉक्टर उमा सिंह और सेंट पॉल स्कूल (रामपुर) के पूर्व प्रधानाचार्य, डायरेक्टर व अन्य लोगों के बायन दर्ज किए जा चुके हैं।
स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ रामपुर के नवाब काजिम अली ने चुनाव याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया कि आजम खां ने गलत जन्मतिथि दर्ज करवा कर चुनाव लड़ा है। इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द किया जाए। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस एसपी केशरवानी की एकलपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां की दो जन्म तिथि आए हैं। पहले में उनका जन्म लखनऊ का तो वहीं दूसरे में रामपुर दिखाया गया है। अब्दुल्ला आजम का जन्म प्रमाण पत्क रामपुर नगर पालिका परिषद ने 28 जून 2012 को जारी किया था। उस समय उनकी जन्मतिथि का साल 1993 दिखाया गया था। इसके बाद दूसरे में उनका जन्म लखनऊ का क्वीन मैरी हॉस्पिटल दिखाया गया। जहां उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1993 दिखाई गई।