रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं सांसद आजम खां के बेटे एवं टांडा से विधायक अब्दुल्ला आजम खां को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने अब्दुल्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने कहा कि अब्दुल्ला पुलिस के कामकाज में बाधा डाल रहे थे, इसीलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबों की तलाश आज भी जारी है।
बता दें कि, मंगलवार को सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छापा मारा था, जिसमें मदरसा आलिया से चोरी की गईं कई किताबें मिली थीं। अब्दुल्ला आजम यूनिवर्सिटी के सीईओ भी हैं। इसी संबंध में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
साथ ही अब्दुल्ला आजम पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, मंगलवार को भी पासपोर्ट के कागजातों में फर्जीवाड़े के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।