अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) काफी उत्साहिक है और मंदिर निर्माण के नए ट्रस्ट की घोषणा की प्रतीक्षा कर रही है जिसके ऐलान की इसी हफ्ते उम्मीद का जा रही है। इसके बाद ही मंदिर निर्माण में VHP की भूमिका को लेकर रणनीति बनेगी।
VHP के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि प्रयागराज की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक और संत सम्मेलन में तय किया गया है कि राम नवमी तक करीब 3 लाख गांवों में राम जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाए जिसको लेकर पहले से गठित 70 हजार राम जन्मोत्सव समितियों की संख्या बढ़ा कर एक लाख से अधिक की जाएगी।
शरद शर्मा ने बताया कि जिला स्तर राम जन्मोत्सव समिति बन रही है इसके अलावा गांवों में उप समितियों का भी गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में शिलापूजन किया गया था उसके अलावा अन्य गांवों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए देश भर में प्रांतीय बैठकें शुरू हो गई हैं। काशी प्रांत की बैठक हो चुकी है।
अवध प्रांत की बैठक 25 और 26 जनवरी को अयोध्या में होगी जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शरद शर्मा के मुताबिक संतों ने संत सम्मेलन में इस कार्यक्रम पर मुहर लगा दी है। इसमें संतों की टीम उन गांवों में प्रवचन धार्मिक अनुष्ठान भजन पूजन और राम जन्मोत्सव के आयोजनों में हिस्सा लेंगी। साथ ही प्रयागराज की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक वे संत सम्मेलन में लिए गए फैसलों की जानकारी और VHP के प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल की याद ताजा करेगी। उन्होंने कहा कि संतों का निर्णय है कि VHP न्यास के राम मंदिर मॉडल के अनुरूप ही राम मंदिर निर्माण करवाया जाए।