उत्तर प्रदेश।। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मेडिकल कॉलेज के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी, हादसे में ऑटो चालक समेत नर्सिंग कॉलेज की चार छात्राएं घायल हो गईं। घायल छात्राओं को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से ग्वालियर ले जाते वक्त एक छात्रा ने दम तोड़ दिया। घायल छात्राओं में एक का जन्म दिन था इसलिए वह अपने साथी मित्रों के साथ मां पीतांबरा के दर्शन करने गई थीं और वहां से लौटते वक्त हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर-झांसी हाईवे स्थित GNM नर्सिंग कॉलेज की छात्रा आराधना जायसवाल का कल जन्म दिन था। अपने जन्म दिन पर दर्शन करने के लिए वह शुक्रवार को शाम चार बजे अपने साथी छात्रा ज्योति शर्मा और रेखा रावत के साथ पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने गईं। वहां से रात 9 बजे ऑटो में बैठकर वापस लौट रही थी। जैसे ही ऑटो मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंचा तभी ग्वालियर की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर NL 01 AA 8711 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया ड्राइवर ब्रजेश अहिरवार समेत चारों छात्राएं घायल हो गईं। सूचना मिलने पर डायल-100 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से ड्राइवर और छात्रा रेखा रावत को ग्वालियर रैफर कर दिया गया। ग्वालियर में छात्रा रेखा की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।