आजम खां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

रामपुर. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खां इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। सीजीएम कोर्ट ने अंडर ट्रायल मामलों में आजम खां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट के इस नोटिस को रामपुर पुलिस ने आजम खां के घर पर भी चस्पा कर दिया है।

आजम खां को जिन मामलों में वारंट जारी किया गया है, उसमें जया प्रदा के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का मामला भी शामिल है। कोर्ट ने आजम खां को 16 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले आजम खां ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की उम्मीदवार रहीं जया प्रदा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने आजम खां के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए प्रतिबंध भी लगाया था। एक चुनावी सभा में आजम खां ने कहा था, ‘जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया। उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके…खाकी रंग का है।’

हालांकि गिरफ्तारी से बचने के लिए आजम खां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और रामपुर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। मगर गुरुवार को आजम खां को कोर्ट से बड़ा झटका लगा। रामपुर की कोर्ट ने 5 मामलों में आजम खां की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इससे पहले 30 मामलों में भी उनकी जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.