मुंबई ।। पाकिस्तान अक्सर ऐसा कुछ कर बैठता है, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिल्ली उड़ जाती है। अभी हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि सितंबर में प्रधानमंत्री इमरान खान और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होनी है।
यही नहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया में भी इस बात के जमकर दावे किए गए कि पाक पीएम पूर्वी आर्थिक फोरम के लिए आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि, इस खबर पर रूस ने झूठ बताया है। मंगलवार को रूसी विदेश मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट कर सफाई दी।
रूसी विदेश मंत्रालय ने इस मामले में एक ट्वीट कर न केवल पाकिस्तानी दावों को झूठलाया बल्कि उनके बारे में जानकारी दी, जिन्हें इस फोरम के लिए आमंत्रण दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि व्लादिवोस्तोक में हो रहे इस सम्मेलन में मंगोलिया के राष्ट्रपति एच बट्टूल्गा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मलेशिया के प्रधानमंत्री एम.मोहम्मद और जापान के पीएम शिंजो आबे को निमंत्रण दिया गया है।
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उन मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला भी दिया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि बिश्केक में पुतिन ने इमरान खान को आमंत्रण दिया था।