New Delhi। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार गंभीर है। इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि राम मंदिर निर्माण की देखरेख करने वाले ट्रस्ट में कोई भी बीजेपी का सदस्य शामिल नहीं होगा।
आपको बता दें, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने में ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया था। गृहमंत्री ने उन अटकलों और मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया, जिसमें बताया जा रहा था इसमें अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रस्ट का हिस्सा होंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं दो बातें स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कोई भी ट्रस्टी बीजेपी का सदस्य नहीं होगा और सरकार राम मंदिर निर्माण पर कुछ भी खर्च नहीं करेगी। ट्रस्ट को ही समाज से दान लेकर मंदिर का निर्माण करना होगा।
गृहमंत्री ने आगे कहा कि मंदिर के निर्माण से जुड़े लोग ही इस परियोजना के पूरे होने का समय निर्धारित करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने हमें सारी प्रक्रिया तीन महीने के भीतर करने का आदेश दिया है और मेरा मानना है कि हम ऐसा करने में सक्षम हैं। अमित शाह के अनुसार राममंदिर के निर्माण की सारी प्रक्रिया अगले तीन महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी।