मुंबई। Maharashtra की राजनीति में नई हलचल जारी है। Maharashtra के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे एवं शिवसेना से पहली बार विधायक बनें Aditya Thackeray ने एक बड़ा बयान दिया है। Aditya Thackeray ने BJP पर हमला बोला है।
Aditya Thackeray ने कहा कि मैंने देखा है कि सत्ता के लालच में लोग कैसे मित्रों को नजरअंदाज कर देते हैं। BJP द्वार चाहे कितना भी कीचड़ फैलाया गया लेकिन कमल को कहीं भी खिलने नहीं दिया जाएगा।
वरली से विधायक एवं उद्धव ठाकरे के बेटे Aditya Thackeray नवंबर में राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के संबोधन पर विधानसभा में बोल रहे थे। इस बीच, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस बुधवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए रात्रिभोज में शामिल हुए।
ठाकरे ने राज्य के सभी विधायकों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दशकों में यह संभवत: पहली बार है जब KISSी मुख्यमंत्री ने इस तरह का रात्रिभोज दिया हो।
बता दें कि Maharashtra में चुनावी नतीजे आने के एक महीने बाद सरकार बनी थी। इसके पहले BJP और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी खींचतान चली थी, जिसके बाद शिनसेना ने BJP से 30 साल पुराना नाता तोड़ लिया था।