मुंबई ।। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर BSF (Border Security Force) जवान का रोल करते नजर आ सकते हैं। सलमान की मल्टीस्टारर मूवी भारत के बाद दबंग-3, इंशाअल्लाह, पाइपलाइन में हैं। चर्चा हो रही है कि सलमान खान एक और प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं।
वह BSF (Border Security Force) जवान की बायोपिक में काम कर सकते हैं। सलमान भारत के इर्द-गिर्द घूमने वाली कहानियों से खासा इंप्रेस हैं। हाल ही में एक बड़े बैनर ने सलमान को एक बायोपिक फिल्म के लिए अप्रोच किया है। इस फिल्म की कहानी एक BSF (Border Security Force) जवान की जिंदगी पर आधारित होगी।कहानी कश्मीर में सेट होगी।
चर्चा है कि यह फिल्म एक भारतीय सैनिक के साहस और प्रेरणा की कहानी है। जिसने 12-14 साल पहले खुद के दम पर मुजाहिद्दीन के आतंकियों का पूरा कैंप तबाह किया था। सलमान को ये सुझाव बेहद पसंद आया। उन्हें लगता है कि इस साहसी कहानी को दर्शकों तक पहुंचाना चाहिए।
माना जा रहा है कि सलमान ने मौखिक तौर पर फिल्म को अपनी मंजूरी भी दे दी है, लेकिन अभी डेट्स पर फैसला होना बाकी है। इंशाअल्लाह की शूटिंग के बाद BSF (Border Security Force) जवान पर बेस्ड फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जा सकती है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत 05 जून को रिलीज हो रही है।