उन्नाव रेप पीड़िता का एक्सीडेंट: सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए CBI को दिया अतिरिक्त समय !

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बैकफुट पर लाने वाले उन्नाव दुष्कर्म कांड और पीड़ित के सड़क दुर्घटना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद CBI को जांच करने के लिए अतिरिकत समय दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने CBI को इस प्रकरण में 14 दिन में जांच का आदेश दिया था।

CBI ने इसके बाद जांच को गति देते हुए शीर्ष अदालत में अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी थी। इसके साथ ही CBI ने कोर्ट से जांच के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। CBI की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ता का समय देने के साथ उत्तर प्रदेश सरकार को गंभीर रूप से घायल वकील को पांच लाख रुपया देने का आदेश दिया है।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के एक सड़क हादसे में घायल होने संबंधी मामले की जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने CBI को और दो सप्ताह का समय और दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सड़क हादसे में घायल हुए वकील को पांच लाख रुपए देने को कहा है।

इससे पहले CBI ने शनिवार को अदालत के समक्ष कहा कि उन्हें इस मामले की जांच पूरी करने के लिए सप्ताह का समय चाहिए। यह मामला उन्नाव दुष्कर्म मामले से संबंधित दर्ज चार मामलों में से एक है। तीस हजारी स्थित जिला जज धर्मेश शर्मा की अदालत के समक्ष CBI ने यह दलील पेश की थी। जिस मामले में CBI ने जांच पूरी करने के लिए समय मांगा है उसमें शुभम सिंह, नरेश तिवारी एवं ब्रजेश सिंह यादव आरोपी हैं। वहीं, आरोपी शुभम सिंह की तरफ से अदालत में कहा कि इस मामले से संबंधित तीन मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक अगस्त को CBI से 14 दिन के भीतर जांच पूरी करने का आदेश दिया था। इस मामले में आज सुनवाई होगी। उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के रायबरेली में सड़क हादसे की जांच के लिए CBI ने 20 सदस्यीय विशेष टीम गठित की थी। टीम में एसपी, एएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षक शामिल हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हैं।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित 28 जुलाई को रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके बाद उसको लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीड़ित 28 जुलाई को रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मुलाकात कर अपनी चाची, मौसी और अपने वकील के साथ कार से लौट रही थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पीड़ित की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि वह खुद और उसके वकील महेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। चाची उसके साथ दुष्कर्म के मामले में CBI की गवाह थी।

इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद उन्नाव दुष्कर्म केस से जुड़े सभी मामले दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर हो गए हैं। जहां उनकी सुनवाई धर्मेश शर्मा की कोर्ट में नियमित रूप से चल रही है। पीड़ित और उसके वकील को भी लखनऊ के ट्रामा सेंटर से एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए एम्स शिफ्ट किया गया है। जहां पर दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.