नई दिल्ली ।। भाजपा ने 23 मई को होने वाली काउंटिंग प्रक्रिया के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही भाजपा की तरफ से काउंटिंग स्थल में मौजूद रहने वाले अपने कार्यकर्ता/एजेंट की लिस्ट भी इलेक्शन कमीशन को सौंप दी गई है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा में भी दूसरी सीटों की ही तरह राजनीतिक दलों ने वोटों की गिनती के लिए अपने कार्यकर्ताओं की तैनाती की तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा और कांग्रेस की तरफ से पूरी सतर्कता दिखाई जा रही है, ताकि काउंटिंग के दिन उनकी तरफ से कोई चूक न हो।
भाजपा की तरफ से चुनाव एजेंट का काम संभाल रहे अजय महावर ने बताया कि काउंटिंग स्थल में मौजूद रहने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट इलेक्शन कमीशन को भेज दी गई थी, ताकि काउंटिंग स्थल में आने-जाने के लिए परमिशन कार्ड जल्द बन जाएं।
उन्होंने बताया कि काउंटिंग के लिए संगठन से ऐसे कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है जो काउंटिंग स्थल में होने वाली प्रक्रिया वाकिफ हों और पूरी तरह से प्रशिक्षित भी हो। अनुभवी होने के साथ वे गणित में भी तेज हों।
जानकारी के मुताबिक काउंटिंग सेंटर में विधानभा के अनुसार टेबल लगाई गई है। पांच विधानसभा के लिए दस टेबल जबकि पोस्टल बैलेट के लिए आठ टेबल मतगणना स्थल पर लगाये गए हैं। जिसके लिए पार्टी ने अपने काउंटिंग एजेंट की ड्यूटी लगा दी है। राउंड के हिसाब से प्रत्येक टेबल की शीट भी तैयार की गई है।
भाजपा नेता ने बड़ी हैरानी जताते हुए कहा कि EVM मशीन स्ट्रांग रूम में सील करते समय भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे। दोनों ने सील भी लगाई, जबकि आम आदमी पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि इस प्रक्रिया के दौरान वहां मौजूद नहीं था। इससे यह बात साफ हो जाती है कि ‘आप’ अपनी हार मानकर मैदान छोड़ चुकी है।