मुंबई ।। हंगरी (Hungary) की राजधानी बुडापेस्ट में एक पर्यटक नांव के पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 लोग लापता बताए जा रहे है।
हंगरी (Hungary) ग्रह मंत्रालय के मुताबिक, बुडापेस्ट में बुधवार को 2 नाव एक दूसरे से टकरा गई थी जिसके बाद उनमे से एक नांव पानी में समां गई। नांव में 34 लोग सवार थे। हादसे में 11 लोग सही सलामत हैं और एक को बचाया गया है जबकि 7 की मौत हो गयी है और 16 लोग अभी भी लापता है।
उन्होंने कहा कि खोए हुए लोगों को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नांव में अधिकतर पर्यटक एशिया से थे।
हंगरी (Hungary) की समाचार एजेंसी एमटीआई के मुताबिक, नाव में सवार ज्यादातर पर्यटक दक्षिण-पूर्व एशिया के निवासी थे। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की पहली सूचना स्थानीय समयानुसार 9.15 बजे मिली और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। भारी बारिश के कारण मौजूदा वक्त में डेन्यूब नदी उफान पर है।