मुंबई. महाराष्ट्र में सातारा के पास पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर गुरुवार तड़के एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 20 जख्मी हो गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोग बस के यात्री थे। वहीं, उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इसके चलते मौके पर 5 की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की बस करीब 40 यात्रियों को लेकर कोल्हापुर की ओर जा रही थी। सातारा के पास अचानक उसका एक टायर फट गया। इसके बाद अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यूपी में कार ट्रक के अंदर घुस गई
पुलिस के अनुसार, हापुड़ के थाना हाफिजपुर के पेट्रोल पंप के पास हाईवे-9 पर एक ट्रक खड़ा था। तभी मुरादाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार ट्रक के अंदर घुस गई और कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।