बड़ी खुशखबरी: UP Police में SI के पदों पर आने वाली है 5000 भर्तियां !

लखनऊ. पुलिस में नौकरी करने वालों के लिए प्रदेश की योगी सरकार एक खुशखबरी लेकर आई है। UP Police में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होने जा रहा है। भर्ती बोर्ड इन पदों पर बंपर भर्तियां निकालने की तैयारी कर रहा है। तो सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले तैयारी शुरू कर दें क्योंकि बोर्ड 5000 पदों पर यह भर्ती कर रहा है। पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका है।

इस भर्ती के लिए UP Police रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड अगले महीने यानि सितंबर में नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले नवंबर के महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और फिर जो उम्मीदवार यह परीक्षा पास कर लेंगे उनके लिए फरवरी 2020 में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

बोर्ड सितंबर महीने के आखिर में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है। इसके बाद नवंबर के अंत में या फिर दिसंबर महीने की शुरूआत में आवेदकों को रिटन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (रनिंग/रेस) के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फरवरी महीने में बुलाया जाएगा। रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के लिए UPPRPB टेंडर्स के लिए कई एजेंसियों से संपर्क बना रहा है। उम्मीद है कि इस महीने तक ये सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी।

भर्ती बोर्ड उप निरीक्षक भर्ती में आदिवासियों का भी पूरा मौका देने की कोशिश कर रहा है। पिछली भर्ती में आरक्षित पद होने के बावजूद एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला था। इस बार बोर्ड सर्वाधिक आदिवासी सोनभद्र जिले में अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र बनाएगा। इतना ही नहीं लिखित परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की दौड़ भी सौनभद्र में ही आयोजित कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.