सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि इस वजह से हार लोकसभा चुनाव

आजमगढ़ ।। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते कल को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा इलेक्शन (Lok Sabha Elections) इसलिए जीतने में सफल रही कि क्योंकि उसके पास जनता के मूड को बदलने की शक्ति है।

अखिलेश यादव ने अपनी जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का आभार जताते हुए कहा कि वे अभी से 2022 के विधानसभा इलेक्शन और अगले लोकसभा इलेक्शन (Lok Sabha Elections) के लिए जुट जाएं।

खबर के अनुसार, अखिलेश यादव ने जनसभा में कहा कि एक पत्रकार ने अपने लेख में पूछा कि लोग खुश क्यों हैं। दरअसल ये चुनावी दौड़ फरारी और साइकिल के बीच में थी। हर कोई जानता था कि फरारी जीतने जा रही है न कि साइकिल। आप ही बताइए, टीवी पर हर दिन कौन दिखता था? उन्होंने हमारे दिमाग को मजबूर कर दिया।

उन्होंने कहा कि वे हमारे मोबाइल कॉल के जरिए हमारे दिमाग के साथ खेले। समाजवादियों और मुख्य रूप से किसानों और गरीबों को समझना चाहिए कि यह एक अलग तरह की लड़ाई है। जिस दिन आप इस लड़ाई को समझ जाएंगे, आप जीत जाएंगे। उन्होंने आजमगढ़ के सपा और बसपा दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के प्रति जीत में सहयोग के लिए आभार जताया।

सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बताया कि हम चुनाव हार गए, लेकिन मै अब भी अपने प्रतिद्वंदियों से कह सकता हूं कि वे अपने द्वारा किए गए विकास और समाजवादियों के विकास से तुलना करें। वे हमारे सामने कहीं नहीं टिकते। उन्होंने कुछ दूसरे कारणों से चुनाव जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.